14 September Current Affairs

14 September Current Affairs

1.     Hindustan Petroleum Corporation Ltd (HPCL) has collaborated with the Indian Army for implementing a CSR project to coach and mentor less-privileged girl students in Kargil, a company statement said. The project - 'Kargil Ignited Minds' - aims to prepare 50 girl students for various national-level engineering and medical entrance examinations.

Ø हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कारगिल में कम-विशेषाधिकार प्राप्त छात्राओं को कोच और सलाह देने के लिए एक सीएसआर परियोजना को लागू करने के लिए भारतीय सेना के साथ समझौता किया है। परियोजना - 'कारगिल इग्नाइटेड माइंड्स' का उद्देश्य 50 छात्राओं को विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।

 

2.     All India Institute of Ayurveda (AIIA), under the Ministry of Ayush, today launched the Ayurveda Day 2022 programme. AIIA has been chosen as the nodal agency for driving the Ministry of Ayush’s mandate for Ayurveda Day this year. The theme for the celebration is ‘Har Din Har Ghar Ayurveda’.

Ø आयुष मंत्रालय के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने आयुर्वेद दिवस 2022 कार्यक्रम का शुभारंभ किया है इस वर्ष आयुर्वेद दिवस के लिए आयुष मंत्रालय के अधिदेश को चलाने के लिए एआईआईए को नोडल एजेंसी के रूप में चुना गया है। इस कार्यक्रम का विषय 'हर दिन हर घर आयुर्वेद' है।

 

3.     The Prime Minister, Shri Narendra Modi inaugurated International Dairy Federation World Dairy Summit (IDF WDS) 2022 organised at India Expo Centre & Mart, Greater Noida, today. The four-day-long IDF WDS 2022, held from 12th to 15th September, is a congregation of global and Indian dairy stakeholders including industry leaders, experts, farmers and policy planners centring around the theme of ‘Dairy for Nutrition and Livelihood’. Around 1500 participants from 50 countries are expected to participate in IDF WDS 2022. The last such Summit was held in India about half a century ago in 1974.

Ø प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय डेयरी महासंघ विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन (आईडीएफ डब्ल्यूडीएस) 2022 का उद्घाटन किया।12 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले चार-दिवसीय आईडीएफ डब्ल्यूडीएस 2022, 'डेयरी फॉर न्यूट्रिशन एंड लाइवलीहुड' विषय पर केंद्रित है, और उद्योग जगत के दिग्गजों, विशेषज्ञों, किसानों और नीति योजनाकारों सहित वैश्विक भारतीय डेयरी हितधारकों का एक समूह है। आईडीएफ डब्ल्यूडीएस 2022 में 50 देशों के लगभग 1500 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। इस तरह का पिछला शिखर सम्मेलन भारत में लगभग आधी सदी पहले 1974 में आयोजित किया गया था।

 

4.     The Department of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Ministry of Jal Shakti has launched the 'Water Heroes: Share Your Stories’ contest. The 3rd edition has been launched on 01.12.2021 and will end on 30.11.2022 on MyGov portal. The 1st edition was launched from 01.09.2019 to 30.08.2020. The 2nd edition was launched from 19.09.2020 to 31.08.2021. The objective of the contest is to promote value of water, in general, and for supporting country-wide efforts on water conservation and sustainable development of water resources.

Ø जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग नेवॉटर हीरोज़ः शेयर यूअर स्टोरीज़ कंटेस्ट (जल नायकः सफलता की अपनी कहानी साझा करें) प्रतियोगिता का आरंभ किया है। इस तीसरी प्रतियोगिता को माय-गव पोर्टल पर एक दिसंबर, 2021 को प्रारम्भ किया गया था, जिसका समापन 30 नवंबर, 2022 को होगा। इसके पूर्व दूसरी प्रतियोगिता 19 सितंबर, 2020 से प्रारम्भ होकर 31 अगस्त, 2021 को समाप्त हो गई थी। प्रतियोगिता का लक्ष्य सामान्यतः  जल के मूल्य को प्रोत्साहित करना तथा जल संरक्षण और जल स्रोतों के सतत विकास के लिये किये जाने वाले देशव्यापी प्रयासों का समर्थन करना है।

 

5.     American Express Banking Corp (AEBC) has appointed Sanjay Khanna as the Chief Executive Officer and Country Manager of AEBC India. At present, Khanna heads the country executive team and is responsible for driving growth across the organisation’s consumer and commercial businesses.

Ø अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प (AEBC) ने संजय खन्ना को AEBC इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है। वर्तमान में, संजय खन्ना देश की कार्यकारी टीम के प्रमुख हैं और संगठन के उपभोक्ता और वाणिज्यिक व्यवसायों में विकास को गति देने की भूमिका निभा रहे हैं।

 

6.     Indian railways for the first time has floated a tender to invite private players to build high-speed wheel plant under the Make in India initiative. Briefing media in New Delhi on Friday, Railways Minister Ashwini Vaishnaw informed that under this move, the Railway will procure 80,000 wheels per year with a total cost of 6,00 crore rupees and manufacturing will take place in the country only.

Ø भारतीय रेलवे ने पहली बार मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत हाई-स्पीड व्हील प्लांट बनाने के लिए निजी निर्माताओं को आमंत्रित करने के लिए एक निविदा जारी की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस कदम के अंतर्गत , रेलवे प्रति वर्ष 80,000 पहियों की खरीद करेगा, जिसकी कुल लागत 6,00 करोड़ रुपये होगी और इसका निर्माण देश में ही होगा।

 

7.     For effective prevention of cyber-crimes, 4th Cyber Crime Investigation and Intelligence Summit-2022 is being organized by Madhya Pradesh Police for updated knowledge gain and skill development of Police Sub-Inspector and its senior investigating officers. More than 6000 registrations have been done for participation in this summit.

Ø मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा साइबर अपराधों की प्रभावी रोकथाम हेतु चतुर्थ साइबर अपराध अन्वेषण एवं आसूचना शिखर सम्मेलन-2022 का आयोजन, पुलिस उपनिरीक्षक एवं उसके वरिष्ठ जांच अधिकारियों के अद्यतन ज्ञान लाभ एवं कौशल विकास हेतु किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 6000 से अधिक पंजीकरण किए गए हैं।

 

8.     The Indian Railways has announced an all-new avatar of Vande Bharat high speed train with much advanced features that will be launched soon. Vande Bharat 2 will give the best and upgraded facilities to passengers. Vande Bharat 2 will be equipped with more advancement and improved features like 0 to 100 Kmpl speed in just 52 seconds, maximum speed up to 180 Kmph, a less weight of 392 ton instead of 430 ton and WI-FI content on demand.

Ø भारतीय रेलवे ने अधिक उन्नत सुविधाओं के साथ वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन के एक नए अवतार की घोषणा की है जिसे शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। वंदे भारत 2 यात्रियों को बेहतरीन और उन्नत सुविधाएं प्रदान करेगा वंदे भारत 2 केवल 52 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति लीटर की गति प्राप्त कर लेगा , और यह 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चल सकेगा। यह ट्रेन  430 टन के स्थान पर 392 टन का कम वजन और मांग पर वाई-फाई सामग्री जैसी अधिक उन्नत और बेहतर सुविधाओं से लैस होगा।

 

9.     The Indian Air Force contingent participating in Exercise Pitch Black 22 in Australia has returned after successful participation in the multinational exercise. Exercise Pitch Black 22 was hosted by the Royal Australian Air Force at its Darwin Air Base. Spanning over a duration of three weeks, the exercise saw the participation of 17 Air Forces and over 2500 military personnel. The IAF contingent included four Su-30 MKI & two C-17 aircraft. The participating forces took part in various multi-aircraft combat drills by day & night, simulating complex aerial scenarios, involving large formations.

Ø भारतीय वायु सेना का दल ऑस्ट्रेलिया में एक्सरसाइज पिच ब्लैक 22 अभ्यास में कई देशों की सेनाओं के साथ अभ्यास में सफलतापूर्वक भागीदारी के बाद वापस लौट आया है। एक्सरसाइज पिच ब्लैक 22 की मेजबानी रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स ने अपने डार्विन एयर बेस में की थी। तीन सप्ताह की अवधि तक चले इस अभ्यास में 17 देशों की वायु सेनाओं और 2,500 से ज्यादा सैन्यकर्मियों ने भागीदारी की थी। आईएएफ के दल में चार सु-30 एमकेआई और दो सी-17 विमान शामिल थे। भाग लेने वाली सेनाएं ने दिन-रात बहु-विमान युद्धाभ्यासों में भाग लिया, जिसमें जटिल हवाई परिदृश्य, बड़े विमान विन्यास शामिल थे।

 

10.INS Satpura and a P8 I Maritime Patrol Aircraft of the Indian Navy reached Darwin in Australia on 12 Sep 22, for participation in the multinational Exercise Kakadu – 2022, hosted by the Royal Australian Navy. The two week-long Exercise, both in harbour and sea, involves ships and maritime aircraft from 14 navies. During the harbour phase of the exercise, the ship’s crew will engage in operational planning interactions and sports activities with participating Navies.

Ø भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा और पी8आई समुद्री गश्ती विमान 12 सितंबर 2022 को रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी द्वारा आयोजित बहुराष्ट्रीय अभ्यास काकाडू - 2022 में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंचे हैं बंदरगाह और समुद्र, दोनों, में दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास में 14 नौसेनाओं के जहाज और समुद्री विमान शामिल होंगे। इस अभ्यास के बंदरगाह चरण के दौरान, इस पोत के चालक दल भाग लेने वाली नौसेनाओं के साथ परिचालन संबंधी योजना के बारे में संवाद और खेल गतिविधियों में संलग्न होंगे।

 

Please rotate your device

We don't support landscape mode yet. Please go back to Portrait mode for the best experience.

Hunar India

Typically replies within a day

Hunar India

Hi there

How can I help you?

12:06
Start Chat